नांदाफाटा बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट

Loading

चंद्रपुर. जिले के कोरपना तहसील अंतर्गत नांदा कोरोना का हाटस्पाट बनता जा रहा है यह कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढकर 20 हो गई है।

आज शनिवार को यहां 8 कोरोना बाधित मिले है जिसमें तीन निजी डाक्टर, उनके परिजन और हास्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों का समावेश है। नांदा ग्राम पंचायत प्रशासन ने श्रीवास्तव कालोनी की ओर जाने वाले मार्ग को सील कर तीन हास्पिटल बंद कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। नांदा ग्रापं नागरिकों को लगातार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति कर रही है। मार्ग पर लगने वाला बाजार और भीड भाड से कोरोना बढ़ रहा है। नांदाफाटा परिसर के अनेक नागरिक इन तीनों डाक्टरों से उपचार कराते थे। अब इन डाक्टरों के ही कोरोना पाजिटिव निकलने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल परिणाम पडेगा। नागरिकों ने अल्ट्राटेक कंपनी के हास्पिटल में परिसर के बीमारों के उपचार की व्यवस्था करने की मांग पालकमंत्री और जिलाधीश से की है।