इंधन दर वृद्धी के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली, केंद्र सरकार का किया निषेध

    Loading

    गड़चिरोली. देश भर में पेट्रोल, डिजेल समेत अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव काफी बढ़ चुके है. केंद्र सरकार इसकी ओर अनदेखी कर रही है. कांग्रेस की ओर से अब तक अनेक आंदोलन किए गए. मात्र केंद्र सरकार नींद से नहीं जगी. जिससे केंद्र की भाजपा सरकार का निषेध करने के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम कम करे, इस मांग के लिए जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी के नेतृत्व में शनिवार, 10 जुलाई को गड़चिरोली शहर में साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार का निषेध किया गया. 

    विगत कुछ माह से देश में लगातार पेट्रोल, डिजेल, गैस सिलेंड़र आदी समेत जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे है. इतिहास में पहली बार ही पेट्रोल, डिजेल के दामों ने 100 का आकडा पार किया है. इसका परिणाम अन्य व्यवसाय पर हुआ है. कोरोना ने कईओं का रोजगार छिना है. साथ ही महंगाई बढ़ने से आम जनता का जीना कठीण हुआ है. इंधन दर वृद्धी से यातायात के दाम बढ़कर आम आदमी को वित्तीय फटका बैठ रहा है.

    इसके निषेध के रूप में आज जिला मुख्यालय के धानोरा मार्ग के पेट्रोल पंप से डोंगरे पेट्रोल पंप तक कांग्रेस कमिटी की ओर से साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार का निषेध किया गया. आंदोलन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ घोषणा बाजी कर दर वृद्धी तत्काल पिछे लेने की मांग की. आंदोलन में कोषाध्यक्ष प्रभाकर वासेकर, उपाध्यक्ष पंकज गुड्डेवार, पांडूरंग घोटेकर, युवक प्रदेश सचिव अतुल मल्लेलवार, एजाज शेख, महासचिव समशेरखॉ पठाण, सुभाष धाईत, काशिनाथ भड़के, शहर उपाध्यक्ष राकेश रत्नावार, मनोहर चलाख, उपाध्यक्ष अनिल कोठारे, तहसीलध्यक्ष नेताजी गावतुरे, मिलींद बागेसर, आकाश बोलुवार, किशोर चापले व कांग्रेस कार्यकर्ते शामिल हुए थे.