corona
File Photo

चंद्रपुर जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में 137 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई है।

Loading

  • आज 2 बाधितों की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 197

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में 137 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई है। इसके चलते जिले के कुल बाधितों की संख्या 13 हजार के पार अर्थात 13082 तक पहुंच गई है।  वहीं पिछले 24 घंटे में 2 बाधितों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 197 हो गई है।

जिले में कुल 107846 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें 51803 की आरटीपीसीआर और 56043 की एंटीजेन टेस्ट की गई। इनमें से 7635 की आरटीपीसीआर रिपोर्ट और 5447 की एंटीजेन टेस्ट पाजिटिव आई है। उपचार के बाद कुल 9833 बाधित कोरोना को मात देकर अपने घरों को जा चुके है वहीं 3002 का उपचार चल रहा है। उपचार करा रहे 10 की हालत चिंताजनक, 90 को निगरानी में रखा गया है। 436 को होम क्वांरटाइन और 99 को इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन किया गया है। आज जिले के 2 कोराना संक्रमितों की मृत्यु के साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 197 हो गई है।  जिसमें चंद्रपुर जिले के 188, तेलंगाना के 1, बुलढाना का 1, यवतमाल के 3, गडचिरोली के 3 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।

कोरोना का संकट टला नहीं है। इसलिए जिला प्रशासन ने जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना से बचाव के लिए लगातार हाथ धोये, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टन्सिंग दो गज की दूरी पालन की अपील की है।