कोरोना बाधित मरिजों से मानवता से पेश आए – विधायक जोरगेवार

  • सरकारी अस्पताल को विधायक की भेट

Loading

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण से बाधित चंद्रपुर शासकीय वैद्यकीय महावद्यिालय अस्पताल में कोरोना बिमारी पर उपचार ले रहे मरिजों की उचित देखभाल नही किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. यहां उपचार ले रहे कोरोना बाधित मरिज तंदुरूस्त होने पर अस्पताल के डाक्टर्स व कर्मचारीयों का उसे अभीमान होगा इसलिए उन्हे मानवता से पेश आने की सुचना विधायक जोरगेवार ने स्वास्थ विभाग को दिए है.

कोरोना बाधित मरिजेां की उचीत देखभाल नही होने का विडीयों वायरल होने पर विधायक जोरगेवार ने शासकीय वैद्यकीय महा. को भेट दी व डाक्टरों से चर्चा की. इस समय कोरोना बाधित मरिजों की परस्थितिि का जायजा लिया. 2 महिने ग्रीन जोन में रहने के पश्चात अचानक 21 पाझिटिव मरिज चंद्रपुर जिले में पाए गए. परंतु अस्पताल में इन्हे उचीत सुविधा मुहैय्या नही कराए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. तो एक व्यक्ति ने सुविधाओं के खिलाफ विडियो वायरल किया था. इसकी दखल लेते हुए विधायक जोरगेवार ने शासकीय वैद्यकीय महावद्यिालय को भेट देकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. कोरेाना उपचार कर रहे कोरोना मरिजों को अत्यावश्यक सभी वस्तु उपलब्ध कराने की सुचना विधायक जोरगेवार ने दी. इस समय अधष्ठिाता डॉ. मोरे, जिला शल्यचिकत्सिक डॉ. निवृत्ती राठोड, डॉ. अनंत हजारे, डॉ. सोनारकर, आदीं प्रमुखता से उपस्थित थे.