Contact with positive patients in Akola district Health check-up of 400 persons continues

  • 62 कोरोनामुक्त, 63 पर जारी है उपचार

Loading

चंद्रपुर. जिले में सोमवार की देर रात तक कुल 7 नये पॉजीटीव मरीज मिले है. इनमें 3  रिजर्व पुलिस बल  एसआरपीएफ के जवान है. वें पुणे के मूल निवासी है. इसके चलते चंद्रपुर के बाधितों में उनकी गणना नहीं होगी. उनकी रिपोर्ट पॉजीटीव आने पर भी उन्हें कोरोना संबंधित कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे है. उनकी हालत  स्थिर है. इन तीन के अलावा जिले में रविवार को 121 से बढकर कोरोना पॉजीटीव की संख्या बढकर 125हो गई है.  अब तक 62 बाधित कोरोनामुक्त हुए है जबकि 63 पर उपचार जारी है.

आज मंगलवार की दोपहर तक जिला स्वास्थ्य यंत्रणा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुणे के निवासी एवं संस्थात्मक अलगीकरण वाले 23, 53, 23 आयु के तीन जवानों का रविवार को लिए गए स्वैब नमूने पॉजीटीव आये है. यह सभी पुणे से आये थे. एक जुलाई को एक ही स्थान पर तीनों जवानों को संस्थात्मक अलगीकरण किया गया था.

इसके अलावा सोमवार को दिन भर कुल 4मरीज चंद्रपुर जिले में पॉजीटीव साबित हुए है. इसमें नागपुर के कामठी परिसर से 26 जून को वापस आये 27 वर्षीय उर्जानगर निवासी व्यक्ति का स्वैब नमूना पॉजीटीव आया है., इसके अलावा पडोली के एमआयडीसी में कार्यरत 36  वर्षीय नागरिक का स्वैब भी पॉजीटीव आया है. इस व्यक्ति ने दो स्थानों पर निजी अस्पताल में बुखार होने पर जांच करायी थी.

इससे पूर्व सोमवार की शाम छह के बीच आये दो बाधितों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र के संस्थात्मक अलगीकरण वाले भिवापुर वार्ड परिसर की 30 वर्षीय महिला का समावेश है. यह महिला हैद्राबाद से चंद्रपुर आयी थी. उसका स्वैब लिया गया था जो कि पॉजीटीव आया है.

दूसरा बाधित करंजी के पॉजीटीव बाधित के संपर्क में आया हुआ है. पोंभूर्णा के मोहाला के 21 वर्षीय युवा संस्थात्मक अलगीकरण था. जो कि पॉजीटीव हुआ है.

जिले में इस तरह से बढी कोरोना मरीजों की रफ्तार
2 मई ( एक बाधित ), 13 मई ( एक बाधित), 20 मई (10 बाधित ), 23 मई (7 बाधित), 24 मई (2 बाधित), 25 मई ( एक बाधित ), 31 मई ( एक बाधित ), 2 जून (एक बाधित), 4 जून (दो बाधित), 5 जून ( एक बाधित), 6 जून ( एक बाधित), 7 जून ( 11 बाधित), 9 जून (3 बाधित), 10 जून ( एक बाधित), 13 जून (एक बाधित), 14 जून (तीन बाधित),15 जून (एक बाधित), 16 जून (5 बाधित), 17 जून ( एक बाधित), 18 जून ( एक बाधित), 21 जून (एक बाधित), 22 जून (एक बाधित), 23 जून (चार बाधित), 24 जून (एक बाधित), 25 जून (10 बाधित),26 जून (दोन बाधित), 27 जून (7 बाधित), 28 जून (6 बाधित), 29 जून (8 बाधित), 30 जून (एक बाधित), 1 जुलाई (दोन बाधित), 2 जुलाई(2 बाधित), 3 जुलाई( 11 बाधित),4 जुलाई (5 बाधित), और 5 जुलाई (3 बाधित) 6  जुलाई (4 बाधित)