Corona's speed weakened in Thane, Maharashtra, only 15 new cases reported
File Pic

    Loading

    • मिनी लाकडाउन भी बेअसर

    चंद्रपुर. जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए ‘ब्रेक द चेन’ के तहत मिनी लाकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नजर नहीं आ रही है. आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार के पार हो गया. मंगलवार को 1010 मरीज पाये गए. वहीं उपचार ले रहे 14 लोगों की मौत हुई, जबकि 335 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी है.

    जिले में अब तक कुल प्रभावितों की संख्या 35 हजार 513 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 28 हजार 448 है. वर्तमान में 6549 लोगों का उपचार शुरू है. अब तक 3 लाख 8 हजार 868 नमूनों की जांच की गई. इसमें से दो लाख 67 हजार 727 नमूने निगेटिव आये हैं.

    कोरोना से मृत लोगों में चंद्रपुर शहर के छत्रपति नगर तकुम की 56 वर्षीय महिला, घुटकाला वार्ड  की 65 वर्षीय महिला, ऊर्जानगर का 75 वर्षीय पुरुष, दादमहल वार्ड का 70 वर्षीय पुरुष व पानी टंकी के समीपस्थ राम नगर का 48 वर्षीय पुरुष, कोरिनाल तहसील चिमूर का 56 वर्षीय पुरुष, चिमूर शहर का 65 वर्षीय पुरुष, राजूरा का 53 वर्षीय पुरुष, राजोली ता. मूल का 72 वर्षीय पुरुष, वणी यवतमाल का 69 वर्षीय पुरुष, राणी लक्ष्मी वार्ड बल्लारपुर की 60 वर्षीय महिला, मूल का 75 वर्षीय पुरुष, लोधीखेड़ा, वरोरा की 70 वर्षीय महिला, चिमूर की 45 वर्षीय महिला का समावेश है.

    जिले में अब तक 516 प्रभावितों की मौत हुई. इसमें से चंद्रपुर जिले के 471, तेलंगाना का एक, बुलढाना का एक, गड़चिरोली के 20, यवतमाल के 20 , भंडारा के एक और वर्धा के एक बाधित का समावेश है.

    आज बाधित पाए गए 1010 लोगों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 362, चंद्रपुर तहसील से 112, बल्लारपुर से 110, भद्रावती से 32, ब्रम्हपुरी से 81, नागभीड़ से 38, सिंदेवाही से 29 , मूल से 23, सावली से 29, पोंभुर्णा से चार, गोंडपिपरी से 12, राजुरा से 54, चिमूर से 54, वरोरा से 39, कोरपना से 10 एवं अन्य स्थानों से 21 लोगों का समावेश है.

    बल्लारपुर में 110 कोरोना पाजिटिव

    मंगलवार को तहसील में कोरोना ब्लास्ट हुआ. तहसील के आरटीपीसीआर एवं एन्टीजेन टेस्ट केन्द्रों पर 110 मरीज कोविड 19 पाजिटिव पाये गए. कोरोना की दुसरी लहर आरंभ होते ही तहसील में भी शनै: शनै: कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था, परंतु मंगलवार को जहां चंद्रपुर जिले में आंकड़ा 1 हजार के पार कर गया. वही बल्लारपुर तहसील में भी कोरोना पाजिटिव की संख्या 110 हो गई.