Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    • 10,725 एक्टीव मरीज

    चंद्रपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट होना राहत दे रहा है परंतु मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा है. पिछले चौबीस घंटों में जहां एक ओर 1126 लोगों ने कोरोना से जंग जीती वहीं 1016 नये कोरोना मरीज पाये गए. इस बीच कोरोना का उपचार ले रहे 

    21 लोगों ने दम तोड़ दिया

    जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 76 हजार 901 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक 64 हजार 944 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी. वर्तमान में 10 हजार 725 बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 31 हजार 287 नमूनों की जांच की गई है. इसमें से 3 लाख 51 हजार 388 नमूने निगेटीव आये है.

    आज मृत पाये गए 21 लोगों में चंद्रपुर शहर के गजानन महाराज मंदिर चौक परिसर के 41व 73 वर्षीय पुरुष, 62 वर्षीय महिला,  बालाजी वार्ड के 74 व 82 वर्षीय पुरुष, भानापेठ वार्ड की  68 वर्षीय महिला, बाबुपेठ के 40 वर्षीय पुरुष, 71 वर्षीय पुरुष, नगीनाबाग के 54 वर्षीय पुरुष, शक्तीनगर के 57 वर्षीय पुरुष, जलनगर के 75 वर्षीय महिला, दाताला के 38 वर्षीय पुरुष. भद्रावती तहसील के उज्वल नगर की 54 वर्षीय महिला,  60 वर्षीय पुरुष.

    बल्लारपूर तहसील के  गौरक्षण वार्ड से 73 वर्षीय पुरुष. कोठारी के 68 वर्षीय पुरुष, सिंदेवाही तहसील के पलसगाव से 70 वर्षीय महिला. राजुरा तहसील के मार्डा से  63 वर्षीय पुरुष. चिमूर तहसील के वडाळा पैकु से 65 वर्षीय पुरुष. गोंडपिपरी तहसील के वडगाव से 52 वर्षीय पुरुष जबकि वणी-यवतमाल की 60 वर्षीय महिला का समावेश है.

    जिले में अब तक 1232 लोगों की मौत हुई है. इसमें चंद्रपुर जिले से 1140, तेलंगाना से 1, बुलढाणा से 1 , गडचिरोली से 35, यवतमाल से 39, भंडारा से 11, वर्धा से 1, गोंदिया से 2, नागपुर से 2 मरीजों का समावेश है.

    आज बाधित पाये गए1016 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 250, चंद्रपुर तहसील से 82, बल्लारपुर से 66 , भद्रावती से 45, ब्रम्हपुरी 37, नागभीड 34, सिंदेवाही 39, मूल 119, सावली 53, पोंभूर्णा 16, गोंडपिपरी 28, राजूरा 58, चिमूर 11, वरोरा 85, कोरपना 73, जिवती 11 व अन्य स्थान से 09 मरीजों का समावेश है.