Corona Virus

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में सोमवार से लॉकडाऊन हटाया गया है, लॉकडाऊन हटाने से पूर्व तेजी से पॉजीटीव मरीजों की संख्या कम हो रही थी परंतु जैसे लॉकडाऊन हटा है 24 घंटे के भीतर नये मरीजों की संख्या में वृध्दि नजर आ रही है. जिले में जहां एक ओर चौबीस घंटे में 118 कोरोना मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पायी वहीं 106 नये मरीजों का इजाफा हुआ है. जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

    आज बाधित पाये गए 106 मरीजों में महानगर पालिका क्षेत्र से 28, चंद्रपुर तहसील से 5, बल्लारपुर से 21, भद्रावती 4,ब्रम्हपुरी 1 , नागभीड 3, सिंदेवाही 2, मूल 9, सावली 0, पोंभूर्णा 5, गोंडपिपरी 7, राजूरा 7, चिमूर 1, वरोरा 2, कोरपना 11, जिवती 0 व  अन्य स्थान  0 मरीजों का समावेश है. आज मृत हुआ मरीज  वरोरा तहसील के  पाझूंर्णी से 46 वर्षीय पुरूष का समावेश है.

    जिले में अब तक कुल प्रभावितों की संख्या 83 हजार 755 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक 80 हजार 822 कोरोना मुक्त हुए है. वर्तमान में 1 हजार 447 प्रभावितों पर उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 99 हजार 180 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 4 लाख 12 हजार 537 नमूने निगेटीव पाये गए है. जिले में अब तक 1486 बाधितों की मौत हुई इनमें चंद्रपुर जिले से 1376, तेलंगाना 2, बुलढाणा 1, गडचिरोली 39, यवतमाल 51, भंडारा 11, वर्धा 1, गोंदिया 3  और नागपुर से 2 मरीज का  समावेश है.