Representative Image
Representative Image

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना प्रभावितों की तुलना में कोरोना से मुक्त होनेवालों की संख्या निरंतर बढ रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गत 24 घंटे में कोरोना प्रभावितों की तुलना में कोरोना मुक्त होनेवाले 207 अधिक रहे. 355 ने कोरोनो से मुक्ति पायी जबकि 148 नये कोरोना पॉजीटीव पाये गए. 11 प्रभावितों की मौत हुई.

    आज बुधवार को 2615 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 148 मरीज पॉजीटीव पाये गए, 2467 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव आयी. बाधित 148 प्रभावितों में चंद्रपूर महानगर पालिका क्षेत्र से 18, चंद्रपूर तालुका 17, बल्लारपूर 33, भद्रावती 13, ब्रम्हपुरी 2, नागभीड 5, सिंदेवाही 2, मूल 9, सावली 1, पोंभूर्णा 4, गोंडपिपरी 2, राजूरा 16, चिमूर 2, वरोरा 7, कोरपना 13, जिवती 2 व अन्य स्थानों 2 मरीजों का समावेश है

    आज मृत लोगों में चंद्रपूर शहर के सिद्धार्थनगर से 49 वर्षीय पुरुष, पद्मापूर से 53 वर्षीय महिला, नरेंद्र नगर वार्ड से 60 वर्षीय पुरुष, बल्लारपूर तहसील से 67 वर्षीय पुरुष, भद्रावती तहसील के किल्ला वार्ड से 58 वर्षीय पुरुष, वरोरा तहसील से 27 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय पुरुष, मूल तहसील से 53 वर्षीय महिला, नागभीड तहसील के किशोर नगर से 45 वर्षीय पुरुष, गोंडपिपरी तहसील के करंजी से 75 वर्षीय पुरुष जबकि गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाव से 60 वर्षीय महिला का समावेश है.

    जिेले में अब तक 83 हजार 51लोगों को कोरोना हुआ. शुरूआत से अब तक 79 हजार 471 लोग कोरोनामुक्त हुए. वर्तमान में 2 हजार 115 प्रभावितों का उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 76 हजार 246 लोगों की जांच की गई. इसमें से 3लाख  90 हजार 544 लोगों के नमूने निगेटीव आये है. 

    जिले में अब तक 1465 लोगों की मौत हुई है जिनमें से चंद्रपुर जिले से 1357, तेलंगाना से 2 ,बुलढाणा से 1, गडचिरोली से 38, यवतमाल से 50, भंडारा से 11, वर्धा से एक, गोंदिया से 3  नागपुर से 2 मरीजों का समावेश है.