corona

पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में 185 कोराना बाधितों की वृध्दि के साथ ही कुल बाधितों की संख्या 14,387 पहुंच गई है।

Loading

  • 185 बाधितों की वृध्दि के साथ कुल संख्या 14,387

चंद्रपुर. पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में 185 कोराना बाधितों की वृध्दि के साथ ही कुल बाधितों की संख्या 14,387 पहुंच गई है। पिछले 6 दिनों से 3 हजार से कम रहने वाले एक्टीव मरीजों की संख्या आज पुन: 3037 हो गई है। 

अब तक 11,137 बाधित हुये डिस्चार्ज

जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच हास्पिटलों में उपचार के बाद 11,137 बाधित स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है। जिले के कुल 1,13,765 मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसके अंतर्गत 54540 की आरटीपीसीआर और 59225 की एटीसी जांच की गई।  आरटीपीसीआर में 8468 और एटीसी जांच में कुल 5919 सैंपल कोरोना संक्रमित पाये गये। वहीं 97825 सैंपल निगेटीव पाये गये है।

6 दिनों बाद हुए 3 हजार के पार हुए एक्टीव

पिछले  6 दिनों से एक्टीव मरीजों की संख्या भी 3 हजार से कम थी। किंतु आज पुन: एक्टीव बाधितों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। 16 अक्टूबर को एक्टीव बाधितों की संख्या 3002 थी, इसके बाद लगातार 6 दिनों तक 17 अक्टूबर को 2994, 18 को 2925, 19 को 2953, 20  को 2898, 21 को 2920 और 22 अक्टूबर को एक्टीव बाधितों की संख्या 2920 थी। किंतु आज यह संख्या पुन: 3 हजार के पार हो गई है।

2 मृतकों के साथ कुल संख्या 213

चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना बाधितों की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 213 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 202, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 5 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।