कोरोना के घटे मरीज, मौतों की संख्या बरकरार; 234 नये मरीज, 13 ने तोड़ा दम

    Loading

    • अब तक 75,483 लोगों ने पायी कोरोना से मुक्ति

    चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 960 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी जबकि 234 नये मरीज भरती किए गए. इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई. कोरोना मरीजों की संख्या भले ही घट रही है परंतु मौतों की संख्या बरकरार है.

    जिले में अब तक कुल प्रभावितों की संख्या 81 हजार 512 पर पहुंची जिनमें से 75 हजार 483 ने कोरोना से मुक्ति पायी. इस समय 4 हजार 627 एक्टीव मरीज है जिनका उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 59 हजार 496 लोगों के नमूने लिए गए जिसमें से 3 लाख 75 हजार 89 नमूने निगेटीव पाये गए.

    आज मृत हुए 13 लोगों में चंद्रपुर शहर के रामनगर से 55 वर्षीय पुरुष, तुकूम परिसर से 72 वर्षीय महिला, 48 ,50 व 72 वर्षीय पुरुष, बल्लारपूर तहसील से 65 वर्षीय पुरुष. मूल तहसील से 50 वर्षीय पुरुष. राजुरा तहसील से  50 वर्षीय पुरुष. सिंदेवाही तहसील से 75 वर्षीय पुरुष, भद्रावती तहसील से 65 वर्षीय महिला. गोंडपिपरी तहसील के इंदिरा नगर से 85 वर्षीय पुरुष. नागभीड तहसील के  तलोधी  से 80 वर्षीय पुरुष. जबकि गडचिरोली जिले के कुरखेडा तहसील से 38 वर्षीय पुरूष का समावेश है.

    जिले में अब तक 1402 प्रभावितों की मौत हुई है. इसमें से चंद्रपुर जिले के 1299, तेलंगाना से 2, बुलढाणा से 1, गडचिरोली से 37, यवतमाल से 47, भंडारा से 11, वर्धा से 1, गोंदिया से 2, नागपुर से 2 प्रभावितों का समावेश रहा.

    आज बाधित 234 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 80, चंद्रपूर तहसील 24, बल्लारपूर 21, भद्रावती 14, ब्रम्हपुरी 02, नागभीड 12, सिंदेवाही 04, मूल 08, सावली 02, पोंभूर्णा 03, गोंडपिपरी 02, राजूरा 22, चिमूर 02, वरोरा 11, कोरपना 20, जिवती 05 व अन्य स्थान 02 मरीजों का समावेश है.