corona

सीटीपीएस प्रबंधन ने यहां कार्यरत ठेका कामगारों को कोरोना टेस्ट करने का पत्र जारी किया है।

Loading

  • सीटीपीएस के ठेकेदार कामगारों की मांग 

दुर्गापुर. सीटीपीएस प्रबंधन ने यहां कार्यरत ठेका कामगारों को कोरोना टेस्ट करने का पत्र जारी किया है। जिससे इन कामगारेां में नाराजगी दिखाई दे रही है। यहां के कामगार संगठन ने सभी ठेका कामगारों की कोरेाना जांच के पहले सीटीपीएस के स्थायी कर्मचारी व अधिकारियों के कोरोना जांच कराने की मांग की है। 

इस संदर्भ में कामगार संगठन ने कहा कि, सीटीपीएस परिसर के अबतक बीसियों कर्मचारी व अधिकारी पाजिटिव पाए गए है। कुछ कर्मचारी व अधिकारी शनिवार व रविवार को छुट्टी के चलते स्वयं के गांव आना जाना करते है। तत्पश्चात सोमवार को ड्यूटी पर आ जाते है। इसके चलते सीटीपीएस परिसर में कर्मचारी व अधिकारी अधिक कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे है। बैठे बैठे काम के चलते इम्युनिटी पावर की कमी के चलते अधिक्तर कर्मचारी व अधिकारी पाजिटिव पाए जा रहे है।

सीटीपीएस में कार्यरत ठेका कामगार स्थानीय निवासी होने से इन्हे बाहर गांव जाने की जरूरत नही है। इस कारण ठेकेदार कामगारों के माध्यम से बाहर से बीमारी की संभावना कम है। इसलिए पहले सीटीपीएस के अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की अपील कामगार संगठना ने की है।