Movement of CTPS project victims continues on 9th day

Loading

चंद्रपुर. पिछले 9 दिनों से बिजलीघर की चिमनी पर चढ़कर आंदोलन कर रहे प्रकल्प पीड़ितों ने  लिखित आश्वासन के बाद आखिरकार अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

शुक्रवार शाम को राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, जिले के पालकमंत्री विजय वडेटटीवार तथा सांसद सुरेश धानोरकर के साथ हुई चर्चा के बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन समाप्त करने का एलान किया। 

बिजलीघर परियोजना में गयी जमीन के बदले में स्थायी नोकरी की मांग को लेकर 2 महिला और 5 पुरुष समेत कुल 7 प्रकल्प पीड़ितों ने पिछले 9 दिनों से आंदोलन खड़ा किया था। वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन हेतु सीटीपीएस की आठवें यूनिट की 275 मीटर ऊंची चिमनी पर चढ़कर बैठ गए थे तथा मांगें पूर्ण ना किये जाने तक नीचे नहीं उतरने की घोषणा की थी। आंदोलनकारियों में 2 महिलाएं भी थी, जिनके स्वास्थ्य में भोजन तथा पानी के अभाव में लगातार गिरावट हो रही थी। प्रकल्प पीड़ितों के इस आंदोलन को कई राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा था।