पार्षद छबू और उसके पुत्र ओम पर जानलेवा हमला

  • आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
  • सोशल मीडिया पर बदनामी करने का मामला

Loading

चंद्रपुर. महानगर पालिका पार्षद छबू वैरागडे और उसके पुत्र ओम पर यहां के एक तथाकथित आरटीआई कार्यकर्ता राजेश बेले ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पार्षद पुत्र घायल हो गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बेले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना 21 नवंबर की सुबह 10.30 बजे घटी।

रामनगर थाने में ओम मनोज वैरागडे (16) की दर्ज शिकायत के अनुसार उसकी मां पार्षद छबू वैरागडे जो कि क्षेत्र की नगरसेविका है। उसके बारे में राजेश बेले हमेशा ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालता था। 20 नवंबर को ऐसी एक पोस्ट डाले जाने पर पार्षद छबू वैरागडे अपने परिसर की दो महिलाओं शिला शेंडे, पुष्पा शेंडे को लेकर आज शनिवार की सुबह 10 बजे राजेश बेले के घर पहुंची और पोस्ट डालने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। राजेश बेले ने गाली गलौच कर छबू पर  डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करते हुए छबू के पुत्र ओम का सिर फट गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। ओम की रपट पर पुलिस ने आरोपी राजेश बेले के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द किया है।