corona

  • मृतक और बाधितों की संख्या क्रमश: 231 और 15,635

Loading

चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना बाधितों की मृत्यु और 197 बाधितों की वृध्दि के साथ ही मृतक और बाधितों की संख्या क्रमश: 231 और 15,635 हो गई है।

एक्टीव मरीजों की संख्या 2,882

चंद्रपुर जिले में गत माह की तुलना इस माह भले कोरोना संक्रमितों की संख्या कम रही है। किंतु अब भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है इसलिए प्रशासन बार बार नागरिकों को सचेत कर रहा है। जिले भर से कुल 1,19,520 सैंपल एकत्रित कर 56,936 की आरटीपीसीआर और 62,584 की एंटीजेन जांच की गई। आरटीपीसीआर जांच में 9,168 और एंटीजेन टेस्ट में 6,467 सैंपल पाजिटिव पाये गये है। उपचार के पश्चात 12,522 बाधित स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है। वहीं 2,882 बाधितों का उपचार जारी है।

231 हुई कुल मृतकों की संख्या

आज 4 मृतकों के साथ जिले में कोरोना मृतकों की संख्या 231 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 216, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 6, यवतमाल के 5, भंडारा के 1 और वर्धा जिले के 1 बाधित का समावेश है।