निर्माण कार्य मजदूरों को आर्थिक मदद की मांग

  • सहायक कामगार आयुक्त को सौपा ज्ञापन

Loading

चंद्रपुर. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाऊन के समय में पंजीकृत निर्माणकार्य मजदूरों को आर्थिक मदद के रूप में 2000 रूपयों की घोषणा की थी परंतु चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर में 163 पंजीकृत निर्माणकार्य मजदूरों को अब तक 2000 रूपयों की मदद प्राप्त नहीं हुई है. वर्तमान में लॉकडाऊन के कारण निर्माणकार्य मजदूरों की आर्थिक परिस्थिति काफी नाजुक है.

163 जरूरतमंद मजदूरों को 2000 रूपयों की आर्थिक मदद दी जाए ऐसी मांग बहुजन एम्पलाईज फेडरेशन आफ इंडिया महाराष्ट्र के राज्य अध्यक्ष राजकुमार जवादे के नेतृत्व में सहायक कामगार आयुक्त चंद्रपुर को सौपे गए निवेदन में की है. इस समय संगठन के सलाहकार सुभाष मेश्राम, महाराष्ट्र राज्य के सहसचिव मुन्ना आवले, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष विजय सिडाम, चंद्रपुर जिला सलाहकार नवनाथ देरकर, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगल शेंडे, रवींद्र देशभ्रतार, सिध्दार्थ भस्मे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.