Dengue
File Photo

    Loading

    • वंचित बहुजन आघाडी के राजू झोडे का आरोप
    • मुख्याधिकारी सरनाईक ने किया खंडन

    बल्लारपुर: शहर में डेन्गू, मलेरिया का प्रमाण बढा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृध्दि हुई है. इसके चलते कई लोगों की मौत हुई इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन इस ओर उदासीन बनी हुई और गहरी नींद में है ऐसा आरोप वंचित बहुजन आघाडी के नेता राजू झोडे ने लगाया है.

    झोडे का कहना है कि बल्लारपुर शहर में जीवन प्राधिकरण और निर्माणकार्य विभाग के लचर काम के कारण शहर में जगह जगह गडढे निर्माण हो गए है इसके चलते बड़े पैमाने पर गंदगी फैली हुई है. रास्तों पर गड्ढों के कारण नागरिकों और व्यापारियों का अडचनों का सामना करना पड़ रहा है. जगह जगह पानी जमा होने से मच्छरों का प्रमाण बढा है. नागरिकों का डेन्गू, मलेरिया से बुरा हाल हो रहा है. इस पर प्रभावी उपाययोजना करे ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी ने की.

    नगर पालिका निर्माणकार्य विभाग, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण इन तीनों ने मिलकर बल्लारपुर शहर में सुदंर रास्ते फोडकर पाईपलाईन का काम किया काम किए जाने के बाद जस तस रास्ते पर गड्ढे बरकरार रखने जाने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे शहर भर में गंदगी  का साम्राज्य फैला हुआ है. इसके लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है. इस पर तत्काल उपाययोजना कर शीघ्र रास्ते के गडढे बूझाकर गंदे पानी की निकासी करें अन्यथा वंचित बहुजन आघाडी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगी ऐसी चेतावनी वंचित बहुजन आघाडी के विदर्भ समन्वयक राजू झोडे ने नगर पालिका प्रशासन को दिया.

    नगर प्रशासन को निवेदन समय वंचित के नेता राजू झोडे संपत कोरडे, सचिन पावडे, जाकिर खान, स्नेहल साख्ररे, गुरू कामटे, भास्कर कांबले, प्रदीप झामरे, निरज शेंडे तथा वंचित के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

    डेन्गू, मलेरिया की रोकथाम के लिए उपाययोजना: सरनाईक

    मुख्याधिकारी विजय कुमार सरनाईक का कहना है कि नगर परिषद द्वारा घर घर जाकर मच्छरों क लार्वा का सर्वेक्षण 15 जुलाई से शुरू है. प्रत्येक घरों में जाकर आशा वर्कर दूषित कंटेनर नष्ट कर रही है. मच्छरों के उदगम स्त्रोत सर्वेक्षण कर उनका उगम स्त्रोत नष्ट किया जा रहा है जमा पानी कूलर, टायर, फूलदान आदि में दवाईयां डाली जा रही है. शहर में सम्पूर्ण शौचलायों के वेंट पाईप को जाली लगाने का काम शुरू है.नागरिकों ने अपने घरों, पानी के स्त्रोतों को ढंककर रखना चाहिए, स्वच्छ पानी  डेन्गू का प्रमुख स्त्रोत है. सप्ताह मे कम से एक दिन सूखा दिन रखे.