राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबध्द – विधा. धोटे

Loading

राजुरा. सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग क्र.1 चंद्रपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मंजूर ग्राम विकास विभाग, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा जिवती तहसील के पाटन टाटाकोहाड से पोच मार्ग, पुनागुडा रास्ते पर पुल निर्माण आदि विकास कार्यों का उदघाटन राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष धोटे के हाथों हुआ. इस काम में सड़क का मजबूतीकरण, डामरीकरण, नाली एवं पुल का निर्माणकार्य, आदि समाविष्ट है. इन सभी काम में केन्द्र सरकार का 60प्रश और राज्य सरकार का आर्थिक सहयोग 40 प्रश है.

विधा. धोटे ने कहा कि वें विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबध्द है. सरकार से मांग कर जिवती तहसील में विकास को गति दी जाएगी.

इस समय पं.स.सभापति अंजना पवार, पूर्व जि.प. सदस्य भिमराव पाटिल मडावी, संजय गांधी निराधार योजना समिति सदस्य एवं तहसील युवक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम मडावी, उपसरपंच भिमराव पवार, उपाध्यक्ष तहसील युवक कांग्रेस बंडू राठोड, पूर्व उपसरपंच कलीम शेख, प्रभाकर उईके, तिरूपति पोले, जयदेव आत्राम, ग्रामपंचायत सदस्य आंबेझरी रसूल सैय्यद, विठ्ठल अकराते, तिरूपति कोल्हे, जनगम महाराज अभियंता मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता शिंदे समेत टाटाकोहाड के ग्रामीण, कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.