Corona
File Photo

    Loading

    • आक्सिजन निर्मित प्रकल्प प्रस्ताव तत्काल पेश करे 
    • पोर्टल अपडेट करे, 

    चंद्रपुर. जिले में बाधितो की संख्या दिनबदिन बढ रही है. कोरोना के तिसरे लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ विभाग को तैयारी में रहने के निर्देश जिलाधिश गुल्हाने ने दिए है. स्वास्थ की दृष्टी से उपलब्ध बेड, औषधीयों की आपूर्ति, मनुष्यबल, नागरीकों के स्वास्थ की जांच, आयसीयू बेड, व्हेंटिलेटर बेड सभी अत्यावश्यक है. उसका उचीत नियोजन अभी से करने के निर्देश जिलाधिश ने कोविड विषयक समिक्षा बैठक में दिए है. 

    इस समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल कर्डिले, उपविभागीय अधिकारी रोहन घुगे, अपर जिलाधिश विद्युत वरखेडकर, मनपा आयुक्त राजेश मोहिते, अधिष्ठाता डा. टेकाडे, जिला शल्य चिकित्सक डा. निवृत्ती राठोड, जिला स्वास्थ अधिकारी डा. राजकुमार गहलोत, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डा. सुधीर मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संदीप गेडाम, मुख्याधिकारी विजय सरनाईक तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे. 

    इस समय फैसिलीटी एप पोर्टल में कोविड केअर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, आक्सिजन बेड, व्हेंटिलेटर, आयसीयू बेड आदि की उपलब्ध जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने तथा नए से फैसिलिटी अपडेट करने तथा पोर्टल पर एंट्री में मरीजों के नाम , पत्ता, मोबाईल क्रमांक आदि आवश्यक जानकारी अपडेट करने की सूचना की. 

    इस समय तहसील स्तरपर उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, तहसील स्वास्थ अधिकारी से विडिओ कान्फरन्सिंग द्वारा संवाद करते हुए कोविड विषयक जानकारी ली. 

    जिन तहसील में निजि कोविड केअर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल है उसके लिए आडीटर की टीम नियुक्त की है. मरीजों से लिए जानेवाले अतिरिक्त बिल के राशी की जाचं करने तथा बिना अनुमती के कोई डाक्टर कोविड मरीज पर जांच ना करने तथा उनसे आर्थिक लुट ना करने की सूचना की. जिले में आक्सिजन की कमी महसुस नही होने, आनेवाले तिसरी लहर की संभावना पर आक्सिजन प्लांट प्रकल्प की निर्मिती, आक्सिजन कान्सन्ट्रेटर व कुछ अतिरिक्त फैसिलिटी बढाने की दृष्टी से उपलब्ध जगह देखकर प्रस्ताव तत्काल पेश करने की सूचना की. 

    ग्रामीण क्षेत्र में नागरीकों में कोरोना सदृश्य लक्षण पाए जा रहे है. नागरीकों से स्वयं आगे आकर जांच कराने पर जनजागरण करने तथा स्वास्थ विभाग ने आयएलआय व सारीचे सर्वेक्षण घर_घर जाकर पूर्ण करे. सर्वेक्षण में संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट सकारात्मक आनेपर कोविड केअर सेंटर में भर्ती कराने की सूचना की. इस समय उन्होने सभी तहसील का स्थिति जानकर आवश्यक उपाययोजना सद्यस्थिति जानकर उपाययोजना करने की सूचना की.