रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक में विभीन्न मुद्दों पर चर्चा

Loading

चंद्रपुर. जिले में चलायी जा रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक तहसील व ग्रामपंचायत स्तर पर चल रहे कार्य, साप्ताहिक मजदुरों की उपस्थिती व विकास कार्य, पौधा रोपन योजना अंतर्गत आनेवाले कार्य, मट्टिी निकालना, जलसंवर्धन कार्य आदि कार्य का जायजा पालकमंत्री वडेट्टीवार की अध्यक्षता में आयोजित समक्षिा बैठक में लिया गया.

नियोजन भवन में आयोजित बैठक में सांसद बालु धानोरकर, विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिश डॉ. कुणाल खेमनार, जि.प. सीईओं राहुल कर्डिले, जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी डॉ. उदय पाटील, विभागीय वन अधिकारी अशोक सोनकुसरे आदि उपस्थित थे.

मनरेगा के कार्य से बास का उत्पादन लेकर किसान व महिला तथा बेरोजगारेां का आर्थिक लाभ देने, जीवन सुधारने हेतु पौधारोपन योजना अंतर्गत कृषी, वनविभाग, सामाजिक वनीकरण विभाग को नर्सरी, बांस लगाने का नियोजन कर अधिक से अधिक मजदुरों को काम दिलाने की सुचना विभाग के अधिकारीयों को दी गयी.