स्नातक संघ चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद – जिलाधीश

  • चंद्रपुर जिले के 3 उम्मीद्वार समेत 19 उम्मीद्वार मैदान में
  • जिले में 50 मतदान केंद्र पर 240 मतदान कर्मीयों की नियुक्ति
  • जिले में कुल 32,761 स्नातक मतदाता

Loading

चंद्रपुर. नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 1 दिसम्बर को होने जा रहा है. चुनाव के लिए चंद्रपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में कुल 32,761 स्नातक मतदाताओं का चुनाव 50 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने 240 मतदान कर्मीयों को संपूर्ण सुविधा के साथ नियुक्त किया है. मतदाताओं को मतदान को अधिकार निभाने का आवाहन जिलाधिश अजय गुल्हाने ने किया है.

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 50 मतदान केंद्र

जिला चुनाव विभाग ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए पूरी तैयारी की है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 कर्मचारी 50 मतदान केंद्र ऐसे कुल 200 कर्मचारी नियुक्त किए है. तथा आरक्षित टिम में 40 कर्मचारीयेां का समावेश किया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1 इस तरह 50 सुक्ष्म निरीक्षक तथा 10 आरक्षित ऐसे कुल 60 सुक्ष्म निरीक्षक मतदान प्रक्रिया के लिए कार्य करेंगे. 

मतदान केंद्र पर रहेगी पूर्ण सुविधा

प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस दल को नियुक्त किया है. सभी मतदान केंद्र पर पाणी, शौचालय, बिजली, विकलांगो के लिए रैम की सुविधा उपलब्ध कराई है. मतदान केंद्र पर कर्मीयों के लेकर जाने के लिए 75 वाहन उपलब्ध कराए है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस उपलब्ध रहेंगे.

महामारी के चलते मतदान केंद्र पर उचीत उपाययोजना

कोविड 19 के चलते चुनाव विभाग ने सभी मतदान केंद्र पर हाथ धोने के लिए साबण, सैनिटायजर, पीपीई किट, हॅन्डग्लोव्हस, फेस मास्क, थर्मल गन आदि साहित्य उपलब्ध कराए है. प्रत्येक केंद्र पर 2 हेल्थ वर्कर तथा तहसील स्तर पर 2 वैद्यकीय टिम तैनात किए जाने की जानकारी चुनाव उपजिलाधिश संपत खलाटे ने दी है. चुनाव 1 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. 

जिले का मतदान केंद्र व स्नातक मतदाता

चंद्रपुर जिले के तहसीलनिहाय मतदान केंद्र व मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है.

वरोरा तहसील में 6 मतदान केंद्र 2953 मतदाता, चिमुर में 4 मतदान केंद्र 2080 मतदाता, नागभिड में 3 मतदान केंद्र 2391 मतदाता, ब्रम्हपुरी में 5 मतदान केंद्र 3161 मतदाता, सिंदेवाही में 2 मतदान केंद्र 1484 मतदाता, भद्रावती 4 मतदान केंद्र 2671 मतदाता, चंद्रपुर में 13 मतदान केंद्र 8401 मतदाता, मूल में 2 मतदान केंद्र 1448 मतदाता, सावली में 1 मतदान केंद्र 959 मतदाता, बल्लारपुर में 4 मतदान केंद्र 2476 मतदाता,  राजुरा में 2 मतदान केंद्र 1812 मतदाता, कोरपना/जिवती में 2 मतदान केंद्र 1752 मतदाता, पोंभुर्णा में 1 मतदान केंद्र 427 मतदाता, गोंडपिपरी में 1 मतदान केंद्र 743 मतदाता ऐसे जिले में कुल 50 मतदान केंद्र तैयार किए है. जिले में 22,033 पुरुष व 10,733 महिला व 5 अन्य ऐसे कुल 32,761 स्नातक मतदाता है. 

नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नागपुर, भंडारा, गोंदिया, वर्धा, चंद्रपुर व गडचिरोली जिले का समावेश है. विभागीय आयुक्त यह निर्वाचन क्षेत्र के पंजीयन अधिकारी तो जिलाधीश सहाय्यक मतदार पंजीयन अधिकारी है.  

उम्मीद्वारों के प्रचार को अब केवल 2 दिन शेष है. 29 नवम्बर को प्रचार शाम 5 बजे के बाद बंद होगा.