New Covid guidelines issued in Assam, now the area will be declared as containment zone if more than 10 cases come
File

  • केवल 3 अस्पताल में

Loading

चंद्रपुर. जिला अब तेजी से कोरोना से मुक्त होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. जिले में अब तक पाए गए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुल 20 मरीजों को उपचार के बाद और उनकी कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. जिले में अब अस्पताल में दाखिल मरीजों की संख्या महज 3 पर सिमट कर रह गयी है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नियंत्रित संख्या तथा बाहरी राज्यों तथा जिलों से यहां दाखिल होने वाले लोगों को सख्ती से इंस्टट्यिूशनल क्वारंटाइन करने की जिला प्रशासन की कोशिशों के चलते यह जिला जून माह के पहले सप्ताहांत तक कोरोनामुक्त होने का दावा पहले से ही किया जा रहा था. पिछले सप्ताह में जिले में एक अपवाद छोड़ दिया जाए तो कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था जिससे यह दावा प्रबल हो गया था.

मंगलवार तक जिले में कुल 1013 लोगों की कोरोना टेस्ट हो चुकी थी जिनमें से 906 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी. अभी 73 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत थी. 

जिले में बाहरी राज्यों तथा बाहरी जिलों से दाखिल हुए लोगों की संख्या मंगलवार तक 73679 हो गयी थी, इनमें से कुल 8007 लोगों पर प्रशासन निगरानी रखे हुए था. बाहर से जिलों में दाखिल हुए कुल 65672 लोगों का क्वारंटाइन पिरेड भी खत्म हो चुका है. जबकि अब इंस्टट्यिूशनल क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की संख्या 3738 हो गयी है.

चंद्रपुर जिलाधिश डा. खेमनार ने नए आदेश जारी करते हुए आंतरराज्यीय व आंतरजिला बिना अनुमती सफर के लिए पाबंदी लगायी है. परराज्य, राज्यअंतर्गत सफर के लिए द्धह्लह्लश्चर्‍//ष्श1द्बस्र19.द्वद्धश्चशद्यद्बष्द्ग.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन आवेदन करने की जानकारी दी है. सक्षम अधिकारी के अनुमती से जिले में आए व्यक्ति को 14 दिनों तक होम क्वारन्टाईन होना होगा. सफर के दौरान मास्क अनिवार्य है. सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होनेपर बंदी है. रैली, सामुहिक कार्यक्रम, समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्योहार उत्सव, उर्स, जत्रा, मनोरंजन कार्यक्रम, क्रीडा व अन्य सभी स्पर्धा, आंदोलन पर बंदी लगायी है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सुपरमार्केट, मनोरंजन स्थल, क्लब /पब, क्रीडांगणे, मैदान, जलतरण तालाब, गार्डन, सिनेमागृह, नाट्यगृह, स्कुल, महावद्यिालय, निजि टयुशन, व्यायामशाला, संग्रहालय, गुटखा तंबाखु, पान वक्रिी आदि बंद रहेगी. होटल, लॉज, निजि वश्रिामगृह बंद रहेंगे. साप्ताहिक बाजार पर बंदी रहेगी. 

जीवनावश्यक, मेडीकल व कृषी शुरू 
अत्यावश्यक किराणा सामान, दुग्ध, दुग्धोत्पादने, फल व सब्जीयां, पार्सल आदि वितरण व यातायात करने पर अनुमती रहेगी. जीवनावश्यक खाद्यपदार्थ किराणा, दूध, दुग्धजन्य पदार्थ वक्रिी व वाहतूक, ब्रेड, फल, भाजीपाला, अंडी, मांस, मछली, बेकरी, पशुखाद्य आदि की दुकान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेंगे. जीवनावश्यक वस्तु वक्रिी व वितरण आदि दुकान के अलावा अन्य दुकान सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेगी. रविवार को सभी दुकाने बंद रहेगी. मनपा , नपा, नगरपंचायत, ग्रामपंचायत की ओर से प्राप्त लायसन प्राप्त फेरीवालों के ठेले, दुकान,  सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेगी. रविवार को सभी दुकाने बंद रहेगी. होटल, घरेलु भोजनालय के सभी पदार्थ पार्सल स्वरूप में सुविधा उपलब्ध रहेगी. मान्सुन में छाता, रेनकोट, प्लॅस्टिक शीट, कव्हर आदि की दुकान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शुरू रहेगी. 

विवाह समारेाह में 50 नागरिकों की उपस्थिति पर अनुमती प्रदान की है. जिसमें सोशल डस्टिंन्सिंग पर अंमल करना आवश्यक है. अंत्यविधी के लिए 20 लोगों की उपस्थिति को अनुमती दी है. 

जिलांतर्गत सफर के लिए बस सेवा व 50 प्रश प्रवासी क्षमता रखी गयी है. जिलांतर्गत सफर करनेवाले दुपहीया, चौपहीया चालक को अनुमती नही रहेगी. दुपहीया वाहन पर एक ही व्यक्ति को अनुमती रहेगी. दुपहीया व चौपहीया, ऑटोरक्षिा से रात के 9 से सुबह के 5 बजे तक सफर करने पर पाबंदी लगायी है. 

चंद्रपुर जिला : कोरोना अपडेट

> जिले में 22 पॉजिटिव

> 1013 लोगों के लिए गए सैम्पल्स

> 906 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी

> 73 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत

> निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त 906 लोगों को घर रवाना कर दिया गया

> अब तक बाहरी जिलों से या विदेशों से  73679 लोग जिले में दाखिल

> 8007 लोगों पर है निगरानी

> 65672 लोगों का हुआ 14 दिन का क्वारंटाइन पिरेड खत्म

> 3738 लोग इंस्टट्यिूशनल क्वारंटाइन में

> जिला अस्पताल में 3 पॉजिटिव भर्ती, हालत स्थिर

> अबतक 20 कोरोनामुक्त मरीज को अस्पताल से छुट्टी