चिमूर में बिजली की आंखमिचौली, उपकार्यकारी इंजीनियर को सौंपा निवेदन

Loading

चंद्रपुर. चिमूर में इन दिनों बार बार बिजली आपूर्ति खंडित होने से तहसील वासियों को परेशानी उठानी पड रही है. इसलिए कांग्रेस जिला महासचिव तथा जिप सदस्य गजानन बुटके ने उपकार्यकारी इंजीनियर कार्यालय के सहायक इंजीनियर गायकवाड को निवेदन सौंपा है.

निवेदन में कहा कि चिमूर में बिजली व्यवस्था उचित न होने से अनेकों बार बिजली आपूर्ति खंडित हो जाती है. दिन भर में कई कई बार बिजली ठप पड जाती है. इससे नागरिकों को बिना वजह परेशानी झेलनी पडती है. इसलिए चिमूर तहसील में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है.

इसके अलावा चिमूर तहसील के बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाये, बिजली कटौति की पूर्व सूचना विभाग की ओर सोशल मीडिया पर दी जाये, बिना उपभोक्ता की अनुमति के बिना बिजली कनेक्शन न काटने जैसी मांगों का समावेश था. आगामी तीन दिनों में समस्याएं हल करने का आश्वासन सहायक इंजीनियर ने दिया है. निवेदन सैंपने वालों में सुनिल दाभेकर, प्रमोद दांडेकर, सचिन पचारे, पूर्व सरपंच संजय चौधरी, स्वप्निल लांडगे, अमोल गोडे आदि का समावेश है.