strike

Loading

चंद्रपुर. लॉकडाउन के 3 महीने का बिजली बिल माफ करने व विद्युत संबंधित अनेक मांगों को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं ने राजुरा तहसील के अहेरी गांव में आंदोलन किया. इस समय कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में ‘बिजली हमारी, भाव सरकारी नहीं चलेगा, नहीं चलेगा’ की घोषणा दी. इस दौरान बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय के सामने बिजली बिलों की होली जलाई गई. समिति की अहेरी शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों का निवेदन बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को सौंपा.

ऊर्जामंत्री को भेजा निवेदन
आंदोलन का नेतृत्व समिति के नेता, पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप ने किया. इस समय मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री को मांगों का निवेदन भेजा गया. आंदोलन में मोहन मेरगुवार, शंकर काटोले, पोचम पडकुलवार, गणेश मेरगुवार, एम.एल. कातकर, तिरूपति मेरगुवार, कपिल इद्दे, दिलीप डेरकर, बंडू माणुसमारे, हसन रिजवी, व्यंकटेश मेगीलवार, श्रीकांत जक्कुलवार, बंडू देठे, रवींद्र बोबड़े, रामचंद्र मोरे, रमेश बावणे,  सुधाकर मोरे, तुलसीराम तलांडे, गजानन पहानपटे, भास्कर पिंपलशेंडे, हीरामन जीवतोड़े, तुकाराम बावणे, राजू भोयर, आबाजी धानोरकर, रामकिशन पिंपलशेंडे, संतोष चौधरी, शेषराव बोढे आदि शामिल हुए.