Research: Scientists explain the results of the continued spread of Covid-19
File

Loading

चंद्रपुर. हैदराबाद से भद्रावती तहसील में आए 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी. इसके बाद अब जिले में कोरोना बाधितों की संख्या कुल 26 हुई हैं. इनमें से 22 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4 मरीजों का उपचार चंद्रपुर के अस्पताल में शुरू है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को एतिहयात बरतने तथा स्वास्थ्य सेतु एप इंस्टाल करने का आह्वान किया है.

जिले में 11 कंटेनमेंट जोन
जिले में कुल 14 कंटेनमेंट जोन थे. जिनमें से 3 कंटेनमेंट जोन को 14 दिन होने के बाद शुरू किया गया. फिलहाल जिले में 11 कंटेनमेंट जोन हैं. 14 कंटेनमेंट जोन के आईएलआई व सारी मरीजों के अब तक 42 स्वैब लिए गए. जिनमें 39 निगेटिव हैं. 3 की रिपोर्ट आनी बाकी है. कंटेनमेंट जोन के सभी परिवारों के सदस्यों की 14 दिनों तक स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच की गई. आईएलआई व सारी के मरीजों को तलाश कर उन पर उपचार किया जा रहा है.

बाहर से आने वालों में संक्रमण
कोविड-19 से संक्रमित मरीज चंद्रपुर जिले में अन्य रेड जोन राज्य व जिलों से सफर करने से पाजिटिव पाए गए हैं. पाजिटिव मरीजों में दिल्ली-1, हरियाणा (गुडगांव)-1, हैदराबाद-1, मुंबई-5, ठाणे -2, पुणे-6, यवतमाल-2, नाशिक-3 तथा पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 5 लोगों का समावेश है. जिले के 1,235 स्वैब नमूनों की जांच की गई. जिनमें से 26 नमूने पाजिटिव, 1,027 नमूने निगेटिव पाए गए. अब भी 182 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

चंद्रपुर : कोरोना अपडेट
– 22 मरीजों को छुट्टी

– 4 एक्टिव मरीज

– 1,358 लोगों के लिए सैम्पल

– 1,155 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

– 74,755 लोग बाहर से आए

– 6,225 लोगों पर निगरानी

– 68,530 लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन

– 1,539 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में