बाघ के हमले में किसान घायल

Loading

चंद्रपुर. सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के गुंजेवाही क्षेत्र में पवनपार बिट में बाघ ने हमला कर किसान को घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की शाम 4 बजे घटी.

विस्तृत जानकारी अनुसार पवनपार बिट के कक्ष क्र.282 के समीपस्थ खोदतालाब के पास किसान गोकुल रूषी निकुरे 60 बैलों को चराई के लिए लेकर गया था. शिकार के ताक में बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. अचानक बाघ के हमले से घबराने के बजाय किसान ने बाघ का शिकार बनने के बजाय उसे जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता पायी.

इस बीच जंगल में वनरक्षक वी.सी. खोब्रागडे, एस.के.येरमे गश्त पर थे वे तुरंत घटना स्थल पहुंचे और घायल किसान को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुंजेवाही पहुंचाया. समय पर उपचार मिलने से किसान की जान बच गई. परिसर में बाघ की उपस्थिति होने से जंगल में ना जाने की सूचना वनविभाग ने परिसर के नागरिकों को दी है.