File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. खरीफ मौसम मुहाने पर है. ऐसे समय में केंद्र सरकार ने खाद के दाम में वृद्धि कर दी है. लगभग 500 से 700 रुपये एक बैग पर बढ़ा दिए गए हैं. बीजों की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है. ऐन कृषि मौसम में मूल्यवृद्धि होने से किसान आर्थिक संकट में घिर गया है. किसानों की आर्थिक परेशानी काफी बढ़ गई है.

    अब फसल के लिए पैसे जुटाने में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. निरंतर फसल नहीं होना, अतिवृष्टि, मजूदरों की कमी, मजदूरी में बढ़ोतरी, खाद, बीजों के दामों में वृद्धि के कारण किसान परेशान है. कर्जों का बोझ कम होने के बजाय निरंतर बढ़ता जा रहा है.

    ऐसे में किसानों को आधार देने के बजाय कृषि सामग्री की मूल्यवृद्धि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इस समय किसान खरीफ फसल की रक्षा के लिए खेतों में जुटे हुए हैं. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रैक्टर औजार से खेती करना और भी महंगा हो गया है. सोयाबीन के निकृष्ट बीजों के कारण पिछले वर्ष किसानों को दोबारा, तीबारा बुआई करनी पड़ी.