Loading

ब्रम्हपुरी. तहसील एवं शहर में कोरोना के मरीज पाए जाने से गड़चिरली के जिलाधिकारी ने ब्रम्हपुरी तहसील के किसान एवं अन्य लोगों के गड़चिरोली जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी. इसके चलते वड़सा शहर से सटी ब्रम्हपुरी तहसील के 7 गांवों के लोगों का वड़सा शहर में आवागमन मुश्किल हो गया था. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को रास्ता रोका आंदोलन किया था. पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार की मध्यस्थता से गड़चिरोली जिले के जिलाधिकारी ने 7 ग्रामों के लोगों को परिचयपत्र दिखाए जाने के बाद शहर में प्रवेश देने को मंजूरी दी है.

वड़सा शहर पर निर्भर व्यवहार
ब्रम्हपुरी तहसील के 7 गांवों के किसानों को वड़सा शहर में सब्जी, दूध, दही बेचने तथा जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए जाना पड़ता है. किंतु उनके प्रवेश पर रोक लगाए जाने से उनका व्यवहार ठप हो गया था. उन्होंने पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार के वाट्स-एप पर निवेदन भेजा था. वे मुंबई में थे. उन्होंने निवेदन की दखल लेते हुए गड़चिरोली के जिलाधिकारी से संपर्क कर ब्रम्हपुरी तहसील के संबंधित 7 ग्रामों के लोगों को परिचयपत्र दिखाकर वड़सा में प्रवेश देने के निर्देश दिए.