Four-day Chhath festival complete with morning prayers

दुर्गापुर वेकोलि कालोनी परिसर स्थित कृत्रिम तालाब को छठपूजा के मद्देनजर साफ सफाई कर रंगरोगन के साथ पानी से भरा गया था।

Loading

दुर्गापुर. आज शनिवार की सुबह छठव्रतियों द्वारा उगते सुर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय सुर्य उपासना का  महापर्व भक्ति भाव के साथ पूर्ण हुआ।

दुर्गापुर वेकोलि कालोनी परिसर स्थित कृत्रिम तालाब को छठपूजा के मद्देनजर साफ सफाई कर रंगरोगन के साथ पानी से भरा गया था। घाट के चारों ओर से बांस गाडकर रंगीन परदे और लाईटिंग से सजाया गया था। सुबह छठव्रतियों और उपस्थित लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। छठव्रतियों को यभासंभव मदद के प्रयास किये गये थे। कोविड 19 का नियम का पालन करने के लिए तापमापक मशीन, सैनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई। सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पूरा खयाल रखा गया।

इन सारी व्यवस्थाओं में छठपुजा सेवा समिति के संरक्षक के.के. सिंह, अध्यक्ष ललन सिंह, सुग्रीव सिंह, अमित सिंह, प्रकाश पांडेय, मिथिलेश सिंह, कौशल सिंह, आनंद झा, विजय शुक्ला, पंस सदस्य संजय यादव, दीपक पाठक, संजय पाठक, ओ.जी. तिवारी, जे.के. सिंह, स्वप्निल तिवारी, अमर प्रकाश शर्मा, श्री गजानन महाराज सेवा संस्था के गजानन देशमुख, बब्बु भुल्लर, सुरज रायपुरे, भिवसन गौरकर सहित सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र सिंह, रमेश गुप्ता, विरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, विनय श्रीवास्तव, दयाकुमार श्रीवास्तव आदि ने प्रयास किए।