घुग्घुस श्मशान भूमि की समाधियों को ढहाया, हिंदू और अन्य धर्मावलंबियों में रोष

Loading

  • कांग्रेस ने की ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चंद्रपुर. घुग्घुस के वर्धा नदी के बेलोरा घाट पर हिंदू, अन्य धर्मावलंबी श्मशान भूमि और समाधी है किंतु आज यहां की समाधी को जेसीबी की सहायता से ढहा दिया गया है। इससे नागरिकों की भावनाए आहत हुई और उनमें रोष है। इसलिए समाधी ढहाने वाले ठेकेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत में की है।

सूचना मिलने पर घुग्घुस कांग्रेस अध्यक्ष राजु रेड्डी और कामगार नेता सैयद अनवर ने श्मशान भूमि का मुआयना किया। उन्होंने पाया कि सोलर पैनल लगाने के नाम पर समाधी, अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को धूप और बरसात से बचाने वाले शेड वाले परिसर को जेसीबी से लेवल कर परिसर में पैनल लगाया जाने वाला है।

यहां से पैनल हटाकर समाधी ढहाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कांग्रेस के साथ नागरिकों ने थाने में दी शिकायत में की है। मांग पूरी न होने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर अभिषे सपडी, दीपक मिसाला, रुतीन सपडी, वसंत कलवल, सीनू मिसाल, आकाश नलभोगा, मुकेश पांडे, रामलाल, रवि पिका, सीनू अल्का, श्रीनिवास कनुरी, मधुकर कलवल आदि उपस्थित थे।