मॉडेल कालेज के हस्तांतरण को सरकार की मंजूरी, सिनेट सदस्य ने माना राज्यपाल का आभार

Loading

  • विवि के कल्याणकारी प्रकल्प पर चर्चा

बल्लारपुर: मॉडेल कालेज गोंडवाना विवि के घटक महाविद्यालय के रूप में हस्तांतरण करने साथ ही नागपुर विवि के के पास के 3 करोड़ 27 लाख 35 हजार रुपये ब्याज सहित गोंडवाना विवि को हस्तांतरित करने को राज्य सरकार ने बुधवार 13 जनवरी को मंजूरी दी है. इसके लिए सिनेट सदस्य प्रशांत दोंतुलवार, संजय रामगिरीवार ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की ताड़ोबा स्थित रॉयल टाईगर रिसोर्ट में भेट लेकर आभार माना. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न कल्याणकारी योजना पर भी चर्चा की.

गोंडवाना विश्वविद्यालय को 12 (ब) का दर्जा प्राप्त होते ही प्रलंबित मॉडेल कालेज के लिए गतिविधियां शुरू हो गई. मात्र संदर्भ में सिनेट सदस्य संदीप पोशट्टीवार, प्रशांत दोंतुलवार, संजय रामगिरीवार, मनीष पांडे एवं डा. परमानंद बावनकुले आदि ने पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के माध्यम से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को विनंती की थी. परिणाम स्वरूप सरकार की ओर से इस संदर्भ में सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ है सरकार ने इस आदर्श महाविद्यालय के हस्तांतरण को मंजूरी दी है.