ACC कंपनी पहुंचे पालकमंत्री वडेट्टीवार, कामगारों को मिलेगा प्रतिमाह 21,000 रु. वेतन

    Loading

    चंद्रपुर. राज्य में सीमेंट कंपनी में ठेकेदारी तत्व पर कार्यरत कामगारों के वेतन में वृद्धि करने की मांग पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने की थी. इसे सफलता मिली है. सीमेंट उद्योगों में न्यूनतम वेतन 21,000 रुपए किया गया है. इसके चलते कामगारों में उत्साह का वातावरण निर्माण हो गया है.

    एसीसी कंपनी के कामगारों की समस्या सुलझाने के लिए सोमवार की सुबह पालकमंत्री वडेट्टीवार एसीसी सीमेंट कंपनी पहुंचे. कंपनी के प्लांट हेड अनिल गुप्ता, एचआर हेड पुष्कर चौधरी, सी.एस.आर. हेड विजय खटी से चर्चा कर कामगारों की समस्या तत्काल सुलझाने का आदेश दिया. 

    डा. आम्बेडकर स्मारक के लिए 1 करोड़

    पालकमंत्री वडेट्टीवार ने डा. बाबासाहब आम्बेडकर स्मारक को भेंट दी. उन्होंने बताया कि स्मारक के लिए 1 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इस दौरान घुग्घुस जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन पालकमंत्री के हाथों किया गया.

    इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, घुग्घुस कांग्रेस के अध्यक्ष राजू रेड्डी, किसान सेल के जिलाध्यक्ष रोशन पचारे, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष पवन आगदारी, कामगार नेता सैयद अनवर, सूरज कन्नूर, तौफिक शेख, सिनु गुडला, विजय माटला, प्रफुल हिकरे, लखन हिकरे, प्रेमानंद जोशी, शेखर तंगलापल्ली, नुरूल सिद्दीकी, जावेद कुरैशी, शहजाद शेख, बालकिशन कुलसंगे, रोशन दंतलवार, विशाल मादर, इरशाद कुरैशी, सचिन कोंडावार, राकेश खोब्रागड़े, रियाज शेख, रंजीत राखुडे, विशाल नागपुरे, सुनील पाटिल आदि उपस्थित थे.

     

    19सीएचएनबी 106