corona

जिले में बीते 24 घंटे में 166 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि होने से कुल बाधितों की संख्या 11472 तक पहुंच गई है।

Loading

  • पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना बाधितों की मृत्यु

चंद्रपुर. जिले में बीते 24 घंटे में 166 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि होने से कुल बाधितों की संख्या 11472 तक पहुंच गई है। जिसमें से 8099 हास्पिटल में उपचार के बाद स्वास्थ होकर अपने घरों को जा चुके है। वहीं 3194 का उपचार जारी है। आज 2 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो कोरोना बाधितों की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही चंद्रपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 179 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 170, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 3 और भंडारा के 1 बाधित का समावेश है। हास्पिटल में दाखिल 796 कोरोना बाधितों की हालत स्थिर बनी है, 559 को सांस लेने में तकलीफ हो रही है वहीं 237 को हल्की सांस लेने में तकलीफ है, 7 की हालत चिंताजनक है 130 निगरानी में है और 800 कोरोना बाधितों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लागू किये गये जनता कर्फ्यू 2 के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। जो संख्या इसके पूर्व 250 से 300 के बीच अथवा इससे अधिक रहती है पिछले 5 दिनों में यह संख्या घटकर 200 से भी कम रह गई है। जिससे लोगों का अनुमान है कि जनता कर्फ्यू का असर अब दिखाई देने लगा है। क्योंकि जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन अर्थात 26 सितंबर को जिले में अब तक के सर्वाधिक 439 कोरोना बाधितों की रिकार्ड वृध्दि दर्ज की गई थी। किंतु पिछले 5 दिनों में यह संख्या घट गई है।