Heavy response to Ballarpur bandh
File Photo

अगस्त महीने के शुरुवात से ही कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है जिसमें बल्लारपुर शहर अग्रणीय है।

Loading

  • 9 स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात

बल्लारपुर. अगस्त महीने के शुरुवात से ही कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है जिसमें बल्लारपुर शहर अग्रणीय है। इसकी रोकथाम के लिए उपाय योजना के रुप में प्रशासन ने सोमवार को अति आवश्यक सेवा को छोडकर बंद रखने का निर्णय लिया। इसके चलते आज सोमवार को बंद को भारी प्रतिसाद मिला। व्यवसायियों  ने स्वेच्छा से अपने व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रख अपना समर्थन दिया है।

कोरोना बाधितों की बढती संख्या को देखते हुए उपविभागीय अधिकारी के आदेश पर व्यापारी संगठना, तहसीलदार, नप मुख्याधिकारी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। आदेश के अनुसार 9 स्थानों पर 9 दल तैनात किए है। दल में श्रेणी 2 के अधिकारी नगर पालिका, पुलिस, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय कर्मचारी का समावेश है। 

शहर बन रहा हाटस्पाट
जिले की सबसे बडी नगर पालिका और औद्योगिक नगरी बल्लारपुर में दूसरे जिले और राज्यों से आने वालों की संख्या अधिक है। इसके अलावा यहां बडी बाजार है। बल्लारपुर में बढ रही कोरोना बाधितों की संख्या को रोकने की दृष्टि से आज बंद का रखा गया है।