Fire
Representational Image (File Photo)

  • गिलबिली ग्राम की बंजारा हेटी बस्ती की घटना

Loading

बल्लारपुर. तहसील अंतर्गत गिलबिली ग्राम के पास स्थित केवल 3 घर वाली बंजारा हेटी बस्ती में पैतृक संपत्ति के विवाद के चलते रामलू देवाजी बानोत नामक व्यक्ति का घर जला दिया गया. रामलू तथा भोजराज देवाजी बानोत दोनों सगे भाइयों में पैतृक संपत्ति को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद इतना उग्र हो गया कि रामलू के 2 पुत्रों शिवशेखर तथा चंद्रशेखर ने भोजराज बानोत के पुत्र धनराज (34) की बंजारा हेटी से बल्लारपुर आते समय 20 मई को कलमना ग्राम के पास जंगल में बुरी तरह पिटाई कर दी. इस मामले की बल्लारशाह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिसके आधार पर रामलू के दोनों पुत्र शिवशेखर तथा चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

1 आरोपी गिरफ्तार
बच्चों की गिरफ्तारी के चलते रामलू उस रात बल्लारपुर में ही रुक गया, परंतु उसी रात अज्ञात आरोपियों ने बंजारा हेटी स्थित उसके घर को जला दिया. रामलू ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने अपनी भाभी लक्ष्मी भोजराज बानोत, भतीजे युवराज भोजराज बानोत तथा बिच्या हरिया भुक्या पर आशंका व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक को निवेदन सौंपा. उसने आरोप लगाया कि तीनों ने राकेश किशोर शर्मा नामक पेशेवर अपराधी की मदद से उसका घर जलाया है. पुलिस ने आरोपी राकेश पर घर जलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक द्वारकानाथ गोंदके तथा धमेंद्र जोशी कर रहे हैं.