Nay Tehsildar attacked by sand mafia, case filed against 9 accused

Loading

चंद्रपुर. कोरपना तहसील में राजस्व विभाग ने अवैध रूप से रेती तस्करी करनेवाले तीन ट्रैक्टर तीन स्थानों से जब्त किए यह कार्रवाई रविवार को की गई.

तहसीलदार महेंद्र वाकलेकर के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी पचारे के नेतृत्व में कोरपना के तलाठी प्रकाश कमलवार, पारडी के तलाठी विरेंद्र मडावी, सावलहिरा के तलाठी अमोल गोसाई, अंतरगांव के तलाठी कोसनकर इन सभी ने रात भर निगरानी रखी. 

उक्त कार्रवाई हातलोणी, पारडी, कातलाबोडी परिसर में तीन स्थानों पर की गई. इस प्रकरण में मामला दर्ज किया है. एक ही दिन तीन ट्रैक्टर जब्त किए जाने से अवैध रेती का परिवहन करनेवालों में खलबली मची हुई है. जिले में रेती घाट की निलामी नहीं हुई है. इसके बावजूद कोरपना परिसर में बड़े पैमाने पर रेती की अवैध ढुलाई शुरू है. उक्त जानकारी के आधार पर रात भर निगरानी रखकर उक्त कार्रवाई की गई.