एट्रोसिटी मामलों को तत्काल निपटाने – जिलाधिकारी

  • जिला दक्षता व नियंत्रण समिति की सभा

Loading

चंद्रपुर. सामाजिक न्याय विभाग मार्फत जिला दक्षता एवं नियंत्रण समिति की प्रतिमाह आयोजित होनेवाली मासिक सभा हाल ही में जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार के अध्यक्षता में आयोजित की गई.

अनु.जाति, जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम अंतर्गत आनेवाले प्रलंबित मामलों का तत्काल निपटारा करने के निर्देश इस समय जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार ने संबंधित अधिकारियों को दिए.

इस बैठक में 2020 तक के मामलों की समीक्षा एवं अत्याचार ग्रस्तों को आर्थिक सहायता के बारे में 1989 से 2020 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम 1989 संशोधित नियम 2016 अंतर्गत पुलिस जांच पर प्रलंबित एवं न्यायाप्रविष्ट प्रलंबित मामलों की समीक्षा की. हत्या, मूत्यु प्रकरण में पीड़ित व्यक्ति के आश्रित को नौकरी एवं पेंशन देने के बारे में एवं अत्याचारग्रस्त व्यक्तियों को जाति प्रमाणपत्र देने के संदर्भ में समीक्षा की.

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे, सहायक आयुक्त समाज कल्याण प्रसाद कुलकर्णी, आदिवासी विभाग के सहायक संचालक विनय राठोड, सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग के सुनील जांभुले एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.