18 से 44 आयु के नागरिकों का टीकाकरण फिलहाल स्थगित, 45 वर्ष के लोगों को मिलेगा टीका

    Loading

    चंद्रपुर. राज्य सरकार द्वारा दी गई सूचना पर 14मई से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों को शुरू किया गया कोविड19 टीकाकरण फिलहाल अगले आदेश तक स्थगति किया गया है. जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, हेल्थ केअर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण हमेशा की तरह शुरू रहेगा.

    जिले में वर्तमान स्थिति में कोविशिल्ड टीके के कुल 7 केन्द्र एवं कोव्हवैक्सिन के कुल11 केन्द्र 18से 44 आयुवर्ग के लिए आरक्षित है आज से स्वास्थ्य विभाग के अगले आदेश तक यह स्थगित किए गए है. मात्र 45 से अधिक आयु के नागरिकों के लिए कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण उपलब्धता अनुसार केन्द्र में शुरू रहेगा. इसका सभी ध्यान रखे ऐसा जिला प्रशासन ने सूचित किया है.