साइबर अपराध में हो रही वृद्धि, आनलाइन धोखाधड़ी से बचने की अपील

    Loading

    चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान कई शिक्षित युवाओं के हाथ से रोजगार छूट जाने तथा कंपनियों ने आर्थिक संकट के चलते कई युवाओं को कंपनी से निकाल देने के कारण कई युवक साइबर अपराध की ओर बढ़े है. जिसके कारण साइबर अपराधों में काफी वृद्धि होती नजर आ रही है. सोशल मीडिया द्वारा फर्जी ब्लागस्पाट वेब पेज तैयार कर धोखाधड़ी का प्रयास कर आम जनता को धोखा दिया जा रहा है.

    PM बेरोजगार भत्ता योजना सोशल मीडिया पर वायरल

    प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 का ब्लागस्पाट वेबपेज तैयार कर बेरोजगार लोगों को लिंक भेजी जा रही है. जिनमें प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन भरने की अपील की जा रही है. इस दृष्टि से शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में सूचना तकनीकी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

    जिले के नागरिकों से इस तरह के फर्जी रजिस्ट्रेशन व वायरल पोस्ट के लालच में नहीं आकर किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेश्न व व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करते हुए सतर्क रहने का आह्वान चंद्रपुर पुलिस ने किया है.