संक्रमण : स्वास्थ्य कर्मी मुख्यालय में ही रहें : वडेट्टीवार

  • बारिश में और सतर्क रहना जरूरी

Loading

चंद्रपुर. पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है. लेकिन बारिश में अब और सतर्क रहना जरूरी है. बारिश के दिनों में संक्रामक रोगों का विस्तार होता है. ऐसे समय में हर स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यालय में ही रहें. कोरोना संक्रमण और मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा करने जिला परिषद की ओर से विभाग प्रमुखों की बैठक ली गई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले ने कोरोना वायरस के संक्रमण के संदर्भ में की जा रही उपाययोजना एवं मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा प्रस्तुत की.

जनजागृति के लिए किए कई प्रयोग
सीईओ कर्डिले ने बताया कि 500 सरपंचों से ऑनलाइन संवाद, लगभग 25,000 लोगों से टेलीफोन पर संपर्क, स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बाहर से आए लगभग 70,000 लोगों का पंजीयन, आशा वर्कर एवं शिक्षकों द्वारा निभाई जिम्मेदारी, मेगा फोन द्वारा जनजागृति का प्रयोग, जिला स्तर पर आयुष्य उपक्रम में मुहिम चलाकर जनजागृति के लिए कई प्रयोग किए गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार गहलोत ने बारिश के दौरान बढ़ने वाले संक्रमण को रोकने विशेष निर्देश जारी करने का सुझाव दिया.

रोगायो कार्यों की समीक्षा
पालकमंत्री वडेट्टीवार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की भी समीक्षा की. नागरिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जलापूर्ति विभाग अत्यंत सावधानी बरतें. बारिश के पूर्व सभी लिकेज दूर करें. शुध्द जलापूर्ति हो इस ओर ध्यान देना जरूरी है. ग्रामीण रोजगार यंत्रणा के जरिए शुरू उपक्रमों की भी जानकारी ली. आवास योजना अंतर्गत लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. इस वर्ष स्कूलों को शुरू करने के मुद्दे पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. जब स्कूल शुरू होगी, उस समय सभी स्कूलों को सैनिटाइज करने व उसमें पूरी सावधानी बरतने की बात उन्होंने कही. क्योंकि कई स्कूलों को क्वारंटाइन केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया गया है.

हर तहसील में माडेल स्कूल
जिप के माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षाधिकारी संजय डोर्लीकर एवं दीपेंद्र लोखंडे को पालकमंत्री ने हर तहसील में एक माडेल स्कूल निर्माण करने की बात कही. जिले में लगभग 3.75 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं. इन्हें अच्छी शिक्षा मिले इसलिए माडेल स्कूल के माध्यम से कुछ प्रयोग करना जरूरी है. बैठक में जिप के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश काले, लेखाधिकारी व वित्त अधिकारी अशोक मातकर, कार्यकारी अभियंता निर्माण कार्य पवार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई पिंदुरकर, कार्यकारी अभियंता जलापूर्ति पिपरे, समाज कल्याण अधिकारी सुनील जाधव, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बाल कल्याण, समान्य प्रशासन विभाग संजय जोल्हे, पशुसंवर्धन अधिकारी डा. सोमनाथे, जिला कृषि अधिकारी दोडके, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जल एवं स्वच्छता, पचारे, उपकार्यकारी अधिकारी नरेगा धनवड़े आदि उपस्थित थे.