25 से 7 दिनों के लिए चंद्रपुर जिले में जनता कर्फ्यू

Loading

चंद्रपुर. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए आज जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित बैठक में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 7 दिनों के लिए चंद्रपुर जिले में जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। बैठक में आम आदमी पार्टी के अलावा सभी ने जनता कर्फ्यू पर समर्थन किया और यह निर्णय लिया गया।

इसके पूर्व 10 से 13 सितंबर तक चंद्रपुर और बल्लारपुर में 4 दिनों के लिए जनता कर्फ्यू लगाया था। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि कोरोना बाधितों की संकल को तोडा जा सके। किंतु इसी इसी दौरान चार दिनों में 1196 कोरोना बाधित मिले थे। जनता कर्फ्यू के दौरान ही एक दिन में सर्वाधिक 401 बाधित जिले में मिले थे। आज जिलाधीश कार्यालय में जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार, मनपा महापौर राखी कंचर्लावार, क्षेत्रीय विधायक किशोर जोरगेवार के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधि, व्यापारी मंडल के प्रतिनिधि और प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में  25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। जिसका आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनिल मुसले ने विरोध किया। बाकी सर्वदलीय प्रतिनिधियों ने इसका समर्थन किया जिसके चलते यह निर्णय लिया गया कि 7 दिनों के लिए जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।