नाली के अभाव में रास्ते में भरा पानी

  • नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा

Loading

चिमूर. नगर परिषद अंतर्गत आनेवाले वडाला पैकू के मंगल कार्यालय के पिछले हिस्से में नाला न होने की वजह से बरसात का पानी मार्ग पर पानी भरने से आने जाने वालों को बिना वजह भारी असुविधा उठानी पड रही है। नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए परिसर में नाली का निर्माण की आवश्यकता है।

नप के प्रभाग 5 में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है नलों में पानी नहीं आता है। नगर परिषद ने रिहायशी क्षेत्र में नाली का निर्माण नहीं किया इसकी वजह से मंगल कार्यालय के पिछवाडे का पानी लोगों के घरों के सामने से बहता है। अधिक बरसात होने से यह पानी लोगों के घर में घुस जाता है। गंदे पानी की वजह से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है। किंतु इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कोरोना के बीच बरसात के दिनों में जलजन्य बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।