Lack of land for Korpana bus stand

कोरपना में आज तक सुसज्ज बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है।

Loading

  • सड़क के किनारे खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा

चंद्रपुर. कोरपना में आज तक सुसज्ज बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। शेड अभाव में यात्रियों को रास्ते के किनारे खड़े होकर बस की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। तहसील का दर्जा मिले 28 वर्ष बीत चुके है परंतु जिस दृष्टि से विकास होना चाहिए नहीं हो पाया है।

प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से बस स्टैंड के लिए भूखंड की खोज शुरू है। मात्र अब तक भूखंड नहीं मिल पाया है और कितनी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी यह प्रश्न नागरिकों ने किया है। कोरपना तहसील मुख्यालय होने से शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, महाविद्यालय है परिसर में सबसे बड़ी बाजार है।

चंद्रपुर-आदिलाबाद राष्ट्रीय महामार्ग एवं वणी राज्य महामार्ग पर कोरपना है। इसके चलते यहां आवागमन करनेवाले लोगों की संख्या काफी है। बस स्टैंड ना होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां बस स्टैंड का निर्माण किया जाए इसके लिए कई बार ज्ञापन दिए गए परंतु निर्णय नहीं हो पाया है। इस समस्या पर सकारात्मक कदम उठाते हुए राज्य परिवहन निगम बस स्टैंड मंजूर किया है परंतु जगह के अभाव में बस स्टैंड का प्रश्न सुलझ नहीं पाया है।