Baby girl dies in leopard attack
File photo

Loading

तलोधी बा. नागभीड तहसील अंतर्गत आने वाले एमआईडीसी परिसर के लघु उद्योग व्यवसाय न होने से परिसर के जंगल झाडियों में वन्य प्राणी और तेंदुएं दिखाई देने लगे है। इसकी वजह से किसानों में दहशत फैल गयी है।

हाल के दिनों में हुई बरसात की वजह से जो झाडियों छोटी छोटी थी अब वह बढ गई है। इसकी वजह से झाडियों में छुपे हिंसक जानवर दिखाई नहीं देते है। उसी प्रकार अन्य जंगली जानवर भी झाडियों में आसानी से छुप जाते है। इनका पीछा करते हुए हिंसक जानवर तेंदुएं आ जाते है इसी प्रकार सुअर के शिकार में भागता हुआ तेंदुआ किसानों को दिखाई दिया है। नागभीड तहसील में मुख्य रुप से धान की पैदावार की जाती है इन दिनों में खेतों में धान की फसल की देखभाल के लिए किसानों को जाना पड रहा है। भले तेंदुआ सुअर के शिकार के प्रयास में आया किंतु उसे देखकर किसानों में दहशत फैल गयी है।