Lloyds metal workers started the movement

कामागरों को समय पर वेतन न मिलने से यहां के लायड्स मेटल कंपनी के कामगारों ने काम बंद आंदोलन शुरु किया है।

Loading

घुग्घुस.कामागरों को समय पर वेतन न मिलने से यहां के लायड्स मेटल कंपनी के कामगारों ने काम बंद आंदोलन शुरु किया है। कामगार संगठना के अनुसार जिस समय वेतन का मुद्दा उठाया जाता है उस समय पर कोरोना, लाकडाउन का कारण देकर समझाया जाता है। कामगारों की प्रमुख मांग है 26 दिन कामगारों को काम दिया जाये, लाकडाउन काल का बकाया वेतन तुरंत दे, कामगारों के वेतनवृध्दि का अनुबंध करें, कामगारों का ग्रेडेशन करें, 58 वर्ष पूर्ण करने वाले कामगारों को बिना पूर्वसूचना  निकाल दिया है उन्हे पुन: काम पर लिया जाये, जिन कामगारों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई उनके आश्रितों को नौकरी में समाविष्ट करें, लाकडाउन काल में सुपरवाइजर का पूर्ण वेतन देने जैसी प्रमुख मांगों के लिए कामगारों ने आंदोलन शुरु किया है।