किन्ही-मुरमाडी ग्रापं को जडा रहता ताला

  • मुख्यालय से ग्रामसेवक नदारद
  • मुख्यालय में रहने के आदेश का उल्लंघन

Loading

सिंदेवाही. सिंदेवाही तहसील के किन्ही मुरमाडी ग्रामपंचायत कार्यालय में आए दिन ताला जडने से हमेशा बंद रहता है. जिससे नागरीकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ग्रामसेवक को मुख्यालय स्थान पर रहने के आदेश होने के बावजुद ग्रामसेवक प्रशासकीय आदेशों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे है. जिसके कारण कई लोगों को कार्यालय में आने के पश्चात वापस लौटना पड रहा है. 

सिंदेवाही तहसील में कुल 51 ग्रापं कार्यरत है. वर्तमान ग्रामपंचायत के सरपंच एवं सदस्य बर्खास्त होने से प्रशासक को नियुक्त किया गया. वही ग्रामसेवक मुख्यालय में न रहते हुए बाहरगांव से आवाजाही कर रहे है. कई बार बाहर गांव से आनेवाले नागरीकों को ग्रामसेवक नही रहने से वापस लौटना पड रहा है. इस समस्या पर किसी का ध्यान नही होने से ग्रामसेवक मनमानी पर उतर आए है. किन्ही मुरमाडी ग्रामपंचायत में गंदगी का आलम है. किन्ही-मुरमाडी ग्रापं परिसर में कुन्बे के पास गंदगी है. साथ ही पानी की एटीएम मशिम बंद पडी है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. नागरीकों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ग्रामसेवक, पटवारी समेत ग्रामीण इलाके के कार्यरत कर्मीयों को मुख्यालय में रहने के आदेश दिए. परंतु ग्रामसेवक व कर्मीयों द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. इस समस्या की ओर वरिष्ठ अधिकारीयों से ध्यान देने की मांग की ग्रामवासियों ने की है.