LPC crematorium will be held in Chandrapur

वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग हलाकान है कोरोना की वजह से जिले में प्रतिदिन कुछ लोगों की मौत हो गई रही है।

Loading

  • सांसद धानोरकर के प्रयास सफल

चंद्रपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग हलाकान है कोरोना की वजह से जिले में प्रतिदिन कुछ लोगों की मौत हो गई रही है। किंतु कोरोना पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किये है जिससे की मृतक के वायरस न फैल सके। इसलिए क्षेत्रीय सांसद सुरेश उर्फ बालु धानोरकर के प्रयासों से चंद्रपुर में एलपीजी शव दाहिनी उपलब्ध होगी। इससे कोरोना संक्रमितों के दाह संस्कार आसानी से किया जा सके।

 कोरोना के चलते रोजाना औसतन दो मौत हो रही है, मृतकों की संख्या बढते जाने से पार्थिव पर अंतिम संस्कार के लिए श्मशानभूमि में व्यवस्था अपर्याप्त है। ऐसे स्थिति में अंतिम संस्कार प्रक्रिया में बाधाएं आ रही है। इस परेशानी को देखते हुए शहर में एलपीजी शवदाहिनी की व्यवस्था करने के निर्देश सांसद बालू धानोरकर ने चंद्रपुर  महानगर पालिका आयुक्त राजेश मोहिते को दिए थे। उन्होंने इस समस्या पर ध्यान देकर 1,02,87,150 रुपयों के बजट को प्रशासकीय मंजूरी दी है। इसके चलते शीघ्र ही चंद्रपुर शहर में एलपीजी शवदाहिनी उपलब्ध होगी।