Mahavitaran
File Photo

नागपुर विभाग में यह संख्या सर्वाधिक 22536 है।

Loading

  • चंद्रपुर में 5452 और गडचिरीली जिले में 4818

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से किये लाकडाउन काल में सभी व्यवहार ठप पडे थे किंतु महावितरण बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देते हुए विदर्भ के कुल 71325 उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन दिये है। नागपुर विभाग में यह संख्या सर्वाधिक 22536 है।

चंद्रपुर जिला अंतर्गत सर्वाधिक 1979 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिये गये है। विभाग में चंद्रपुर शहर का भी समावेश है। बल्लारशाह विभाग में 1857 और वरोरा विभाग में 1598 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति शुरु की है। गडचिरोली जिले में कुल 3818 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिये गये। आलापल्ली विभाग में सर्वाधिक 1926, ब्रम्हपुरी विभाग में 1273 और गडचिरोली विभाग के कुल 1619 उपभोक्ताओं को नये बिजली कनेक्शन दिये गये है।

कोरोना के चलते 25 मार्च से देश भर में लाकडाउन किया गया। इस काल में महावितरण के कर्मचारियों ने जान की परवाह किये बिना बिजली आपूर्ति सुचारु रखा। इस दौरान महावितरण के कर्मचारियों ने जिन उपभोक्ताओं बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था उन उपभोक्ताओं को तुरंत नया कनेक्शन दिया।

इच्छुक उपभोक्ता महावितरण के वेबसाईट तथा महावितरण एप द्वारा आवेदन कर नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। इसलिए उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील चंद्रपुर परिमंडल के मुख्य इंजीनियर सुनिल देशपांडे ने की है।