File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. मोहर्ली परिक्षेत्र के पद्मापुर से मोहर्ली रोड के दौरान 2 बाघों का मार्ग रोकनेवाले मोहर्ली निवासी अरविंद बंडा को वायरल वीडिओं में पुष्टी होने के बाद वनविभाग ने गिरफ्तार कर लिया. 

    वनविभाग सूत्रों के मुताबिक, ताडोबा जंगल में पद्मापुर मोहर्ली रोड पर 2 बाघ सडक से गुजर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा लाकडाऊन में बाघों का रास्ता रोकने का वीडिओ वायरल हुआ हो रहा था. वायरल वीडिओ की जांच करने के पश्चात मोहर्ली निवासी अरविंद बंडा यह व्यक्ति बाघ से 10 से 15 मीटर की दूरी पर से बाघों का कैमरा से वीडिओ निकालकर बाघों के मार्ग में बाधा निर्माण कर रहे थे.

    इस संदर्भ में 2 गवाहों से मामले की पुष्टी कराई गई. तत्पश्चात अरविंद बंडा को वनविभाग में पुछताछ के लिए बुलाए जाने पर उन्होने बाघों का रास्ता रोकने की बात को कबुला. वनविभागन वनकानूनों का उल्लंघन करने के तहत अरविंद बंडा को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बफर उपसंचालक गुरूप्रसाद, सहायक वनसंरक्षण येले के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर जी मून, गजपुरे, वनरक्षक कोडापे, गायकवाड, पेद्दीवार आदि ने की है.