Tanker approved for water supply

    Loading

    चंद्रपुर. धूपकाले के दिनों में शहर के कई क्षेत्र में नागरीकों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है. पानी के लिए लोगों को दर_दर ठोकरे खानी पड रही है. शहर में निर्माण हुए जलसंकट को देखते हुए टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश महापौर राखी कंचर्लावार ने सभागार में आयोजित सभा में दिए.  

    सभागार में जोन सभापति अंकुश सावसाकडे, पूर्व पालकमंत्री एकनाथराव गायकवाड, संजय देवतले, अनिल त्रिवेदी, सांसद राजीव सातव समेत कोरेाना से मृत हुए लोगों को श्रध्दांजली दी गई. धूपकाले के चलते जलस्तर घटता जा रहा है. कई क्षेत्र में जलसंकट निर्माण होने से टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश महापौर कंचर्लावार ने दिए. 

    इस समय उपमहापौर राहुल पावडे, स्थायी समिति सभापति रवी आसवानी, उपायुक्त विशाल वाघ, सभागार नेता संदीप आवारी, भाजप के गुटनेता वसंत देशमुख, विपक्ष नेता डॉ. सुरेश महाकुलकर, बसप के गटनेता अनिल रामटेके, चंद्रपुर शहर विकास आघाडी के गटनेता प्रदीप (पप्पू ) देशमुख, शिवसेना के गटनेता सुरेश पचारे आदीं समेत सभी झोन सभापति व पार्षद आनलाईन उपस्थित थे.